लोग घरों में कंबल में दुबके रहे सड़कों पर हो गया सन्नाटा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
लोग घरों में कंबल में दुबके रहे सड़कों पर हो गया सन्नाटा

ठंडी ने ऐसी दस्तक दी लोगों का बुरा हाल हो गया और चलती हुई ठंडी हवा ने मजबूर कर दिया कि लोग कंबल की सेवा में सड़कों पर सन्नाटा छा गया और स्कूली बच्चे बसों से घर आते हुए ठंडी हवा खाते हुए आ रहे थे।

स्कूली बच्चों की परेशानी को देखते हुए विभिन्न स्कूलों ने अपने-अपने समयो में बदलाव करते हुए स्कूल आने का समय बदल दिया है जिससे कि बच्चों को सर्दी में ज्यादा तकलीफ ना हो।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी कमर कस लिया है और रेन बसेरा से लेकर जितनी ऐसी जगह है जहां पर गरीब और ऐसे लोग रहते हैं जिनके पास कोई आसरा नहीं है |

उन्हें आश्रय मुहैया कराने का काम योगी सरकार कर रही है।ठंड के दिनों में सड़कों पर सो रहे लोगों की जान चली जाती है सरकार को यह देखना चाहिए कि जब लोग अपने घरों में ठंड में कंबल में दुबके हुए हैं कम से कम रोजी रोजगार के लिए आए हुए लोगों को सरकार की तरफ से कंबल और अलाव की सुविधा मिले जिससे उनकी जान बची रहे और राज्य का असर आम नागरिकों के जीवन पर भी दिखाई दे।

Next Story
Share it