जल परिवहन योजना की राह में पीपा पुल बन रहा रोड़ा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जल परिवहन योजना की राह में पीपा पुल बन रहा रोड़ा

बताते चलें की प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी जल परिवहन योजना की राह में गंगा पर जगह-जगह बनाए गए पीपा के पुल राह में रोड़ा साबित हो रहे हैं कोलकाता से वाराणसी के लिए विदेशी पर्यटकों को लेकर आवागमन करने वाली किन डॉट पांडवा क्रूज़ सोमवार को सेमरा के पास पहुंचा विलंब के चलते वही गंगा में लंगर डाल दिया गया दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे वाराणसी से सड़क मार्ग से गंगा तट पर पहुंचे विदेशी सैलानियों को लेकर वह कोलकाता के लिए रवाना हुआ|

क्रूज़ में सवार विदेशी सेनानी पटना में ही उतर गए थे वही क्रूज को वाराणसी से सैलानियों को लेकर कोलकाता जाना था पटना से क्रूज़ वाराणसी के लिए रवाना हुआ तो इस बीच पटना से लेकर बक्सर के बीच कई जगहों पर पीपा पुल होने और उसके खोलने में समय लगने से क्रूज 2 दिन विलंब से सेमरा के पास पहुंचा |

रामपुर बछल पुर गंगा तट के बीच पीपा पुल खोलने की समस्या और विलंब को देखते हुए क्रूज को वाराणसी ले जाने के बजाय वहां से सैलानियों को सड़क मार्ग से मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे सेमरा शिवराय कानपुर गंगा तट के पास लाया गया वहां से सैलानियों को क्लोज में बैठा कर उसे कोलकाता के लिए भेजा गया

Next Story
Share it