दिल्ली- एनसीआर प्लास्टिक की खाली बोतलें खरीदेगी बिसलेरी कंपनी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली- एनसीआर प्लास्टिक की खाली बोतलें खरीदेगी बिसलेरी कंपनी

-प्रियंका पांडेय संवाददाता बचपन एक्सप्रेस
बिसलेरी कंपनी ने दिल्ली और नोएडा में एक स्कीम शुरू की है उस स्कीम का नाम है 'बोतल फॉर चेंज स्किम' इसका खास मकसद यह है कि पानी की बोतलें कूड़े में ना जाए बल्कि वापस बिसलेरी कंपनी में ही पहुंच जाए ताकि फिर से रिसाइकल किया जा सके। इसकी कीमत भी तय है पब्लिक फोन करेगी और बिसलेरी का प्रतिनिधि उनके पास जाएगा बोतलो का वजन करेगा और उसकी कीमत देगा । और फिर बोतल रीसाइक्लिंग के लिए ले जाएगा । बिसलेरी के सीईओ के अनुसार अगर बोतल साफ-सुथरी हो तो 15 रुपये किलो यदि गंदी है तो 10 से 12 रुपये किलो के हिसाब से रुपए दिए जाएंगे । इसके अंतर्गत अभी तक बिसलेरी ने 5000 टन प्लास्टिक बिसलेरी से इकट्ठा किया है । और अभी भी वो इस कार्य को कर रहा है। वास्तव में ये पहल बेहद सराहनीय है।

Next Story
Share it