इतिहास मे ऐसा हुआ पहली बार की, एक दिन में सेंसेक्स ने हासिल की 2,200 पॉइंट से ज्यादा की उछाल

  • whatsapp
  • Telegram
इतिहास मे ऐसा हुआ पहली बार की, एक दिन में सेंसेक्स ने हासिल की 2,200 पॉइंट से ज्यादा की उछाल
X

महिमा गुप्ता

BSC सेंसेक्स ने 2,280 अंकों की उछाल हासिल कर ली। हालांकि अब यह करीब 2200 अंकों की उछाल के साथ 38,200 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है। एक दिन में 6 फीसदी का यह जोरदार उछाल देखने को मिला है।मुंबई⤵कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और कैपिटल गेन्स टैक्स सरचार्ज में छूट का वित्त मंत्री की ओर से ऐलान होते ही शेयर बाजार खुशियां मनाने लगा । दोपहर 2:20 मिनट्स पर BSC सेंसेक्स ने 2,280 अंकों की उछाल ‌हुई है। ऐतिहासिक आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो शेयर बाजार में महज एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। इससे पहले 18 मई, 2009 को बाजार 2,110 पॉइंट उछला था।
एक घंटे में ही निवेशकों ने बनाए 5 लाख करोड़ रुपये⤵
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के डेटा के मुताबिक, ऐलानों के तुरंत बाद बाजार चढ़ने लगा और कुछ ही देर में मार्केट कैपिटलाइजेशन 143.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो गुरुवार को 138.54 लाख करोड़ रुपये था। यानी करीब 5 लाख करोड़ की बढ़त।

Next Story
Share it