Home > Crime News > वाट्सप पर झुठा भ्रम संदेश फैला कर युवती को बदनाम करने मामले में पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल
वाट्सप पर झुठा भ्रम संदेश फैला कर युवती को बदनाम करने मामले में पुलिस ने एक युवक को भेजा जेल
जगन्नाथपुर। बंगला देश से करीब एक महिना पहले लौटी जगन्नाथपुर निवासी एक युवती के बारे में कोरोना वायरस होने का वाट्सप पर झुठा अफवाह और भ्रम फैलाये जाने...
Bachpan Creations | Updated on:19 April 2020 5:59 PM GMT
जगन्नाथपुर। बंगला देश से करीब एक महिना पहले लौटी जगन्नाथपुर निवासी एक युवती के बारे में कोरोना वायरस होने का वाट्सप पर झुठा अफवाह और भ्रम फैलाये जाने...
जगन्नाथपुर।
बंगला देश से करीब एक महिना पहले लौटी जगन्नाथपुर निवासी एक युवती के बारे में कोरोना वायरस होने का वाट्सप पर झुठा अफवाह और भ्रम फैलाये जाने मामले में जगन्नाथपुर पुलिस ने शनिवार को रहिमाबाद निवासी मोबाईल दुकान संचालक चांद किरन कुरैशी को गिरफ्तार कर चाईबासा मण्डलकारा न्याययिक हिरासत में भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवती बंगला देश में मेडिकल का कोर्स करती है। 18 मार्च को वह अपने गांव जगन्नाथपुर बंगला देश से लौटी है। युवती के पिता ने थाना में दिये लिखित शिकायत आवेदन देकर बताया है कि युवती के बंगला देश से लौटने के बाद उसका स्वास्थ्य जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर में कराया गया था। स्वास्थ्य केंद्र से युवती का सैंपल जांच के लिए एमजीएम हॉस्पीटल जमेशदपुर भेजा गया। जिसके बाद युवती का रिर्पोट नेगेटिव आया।
Next Story