नवंबर से राजनीतिक विज्ञापन ट्विटर पर बंद हो जाएंगे फेसबुक पर रहेंगे जारी..

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
नवंबर से राजनीतिक विज्ञापन ट्विटर पर बंद हो जाएंगे फेसबुक पर रहेंगे  जारी..

आरती बचपन एक्सप्रेस

राजनीतिक विज्ञापनों को लेकर सोशल मीडिया पर एक नए किस्म की जंग शुरू हो गई है ट्विटर जहां अगले महीने से अपने प्लेटफार्म पर विश्वभर के राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है|

वहीं अमेरिकी कंपनी के सीईओ जैक डोर्सी को इसके लिए अमेरिका में विपक्षी डेमोक्रेट के वाहवाही मिलनी शुरू हो गई है वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की त्योरियां चढ़ी हुई है दूसरी ओर फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार करते हुए कहा है कि यह विज्ञापन उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के समूह की आवाज होते हैं ।

अमेरिकी कंपनी टि्वटर के सीईओ जैक डोर्सी ने बताया कि राजनीतिक विज्ञापनों पर प्रतिबंध उचित हैं उनकी कंपनी का मानना है कि राजनीतिक संदेश के पहुंच अर्जित होनी चाहिए ना की खरीदी हुई जब लोग किसी अकाउंट को फॉलो करते हैं यानी ट्वीट करते हैं तो एक राजनीतिक संदेश की पहुंच अर्जित होती है उन्होंने कहा कि इंटरनेट के विज्ञापन बेहद प्रभावशाली होते हैं ।

Next Story
Share it