पश्चिम बंगाल में भाजपा ने शुरू किया 'नबन्ना चलो' आंदोलन, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज....

  • whatsapp
  • Telegram
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने शुरू किया नबन्ना चलो आंदोलन, प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज....
X


पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और भाजपा के बीच घमासान और तेज हो गया है। भाजपा के नबन्ना चलो आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चलाई गईं। कार्यकर्ताओं और नेताओं पर वॉटर कैनन छोड़े गए। भाजपा का आरोप है कि वे शांति के मार्च निकाल रहे थे लेकिन उनके ऊपर पथराव किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीच सड़क में धरने पर बैठ गए हैं। ममता सरकार पर जानबूझकर उन लोगों पर लाठियां चलवाने का आरोप लगाया जा रहा है।

भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पुलिस हमारे लोगों पर लाठीचार्ज कर रही है। खिदिरपुर की तरफ से पथराव किया जा रहा है। क्या पुलिस उसे नहीं देख सकती? वहीं, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि हम लोग लोकतांत्रित तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन ममता बनर्जी ने हम लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को हिंसा में बदल दिया। आपको बता दें कि उत्तरी 24 परगना में नगर निकाय के पार्षद मनीष शुक्ला की रविवार शाम को यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर टीटागढ़ में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अधिकारी ने बताया कि अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने टीटागढ़ रोड के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद कई स्थानों पर छापा मारा और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it