खुशबू सुंदर का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, कहा पीएम मोदी के नेतृत्व से हूं प्रभावित....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
खुशबू सुंदर का कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा, कहा पीएम मोदी के नेतृत्व से हूं प्रभावित....


तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। इस अवसर पर उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जम्मेदारी सौंपेगी वह उसे पूरी जिम्मेदारी से निभाएगी। खुशबू सुंदर ने कहा, "पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिये गंभीरता से काम करना चाहते हैं उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है।"

भाजपा में शामिल होने के बाद 50 साल की खुशबू ने कहा कि राष्ट्र के तौर पर अगर आगे बढ़ना है तो हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता की जरूरत है जो देश को सही दिशा में ले जा सकें। वहीं तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी ने कहा कि उनके कांग्रेस पार्टी छोड़ने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें कि अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने हैं और भाजपा इन चुनाव में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है। भाजपा ने पहले तमिलनाडु में रजनीकांत को पार्टी में शामिल करने की कोशिश की लेकिन बाद में रजनीकांत ने अपनी अलग पार्टी बनाकर राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया था। भाजपा तमिलनाडु में अपने पैर जमाने के लिए बीते कई साल से कोशिश कर रही है लेकिन अभी तक उसे ऐसा चेहरा नहीं मिला है, जो पार्टी को तमिलनाडु में स्थापित कर सके। यही वजह है कि अब खुशबू सुंदर जैसी लोकप्रिय अभिनेत्री और राजनेता को अपने साथ जोड़कर भाजपा दक्षिणी राज्य में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it