बुलंदशहर में एआईएमआईएम और एएसपी प्रत्‍याशियों के बीच भिड़ंत, चंद्रशेखर आजाद ने लगाया आरोप....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बुलंदशहर में एआईएमआईएम और एएसपी प्रत्‍याशियों के बीच भिड़ंत, चंद्रशेखर आजाद ने लगाया आरोप....


भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि, उनके काफिले पर बुलंदशहर में हमला हुआ है। चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में उनके काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं। उन्होंने इस हमले की जानकारी ट्वीट कर दी है। भीम आर्मी प्रमुख ने बताया कि उनके काफिले पर गोलीबारी तब हुई जब वह बुलंदशहर में अपने प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने गए थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है, जिसकी वजह से अभी कायर्तापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई हैं। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है, ये चाहते हैं कि माहौल खराब हो, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे।"

आपको बता दें कि एआइएमआइएम के प्रत्याशी दिलशाद अहमद ने कहा कि हम सभा कर रहे थे। तभी आसपा के कार्यकर्ता आए और हम पर हमला कर दिया। फायरिंग भी की। पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं की जान बचाई। इस पूरे मामले पर बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने खुद के काफिले पर हमले का आरोप लगाया है, लेकिन यह सूचना पुष्‍ट नहीं हुई है। एआईएमआईएम और एएसपी प्रत्‍याशी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। इसमें दोनों तरफ से गाली-गलौज की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it