अपना दल अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में "कमेरा चेतना पदयात्रा" वाराणसी पहुचीं।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अपना दल अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में कमेरा चेतना पदयात्रा वाराणसी पहुचीं।


19 से 23 नवम्बर तक वाराणसी के शिवपुर, अजगरा, रोहनिया, सेवापुरी व पिंडरा विधानसभा के गांवो में होगी पदयात्रा।

अपना दल की अध्यक्ष पल्लवी पटेल के नेतृत्व में "कमेरा चेतना पदयात्रा" 17 अक्तूबर 2020 को झाँसी से प्रारम्भ हई व कई जिलों से होते हुये लगभग 1000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुये 18 को मीरापुर बसही वाराणसी स्थित अपना दल के जिला कार्यालय पहुंची।

मीरापुर बसही स्थित जिला कार्यालय से प्रारम्भ होकर अनौला, रसूलपुर, मढवां, लमही, बनवारीपुर, फ़कीरपुर, बनियापुर, रजनहिया, हृदयपुर, सथवा, लखरांव, अईली और चमरहा आदि क्षेत्रों में पहुचीं। जो अनवरत 20 नवंबर को अजगरा 21 नवंबर को रोहनिया 22 नवंबर को सेवापुरी एवं 23 नवंबर को पिंडरा विधानसभा के गांवो में चलेगी। तत्पश्चात 24 नवंबर को जौनपुर के मड़ियाहूं विधानसभा में प्रवेश करेगी।

पदयात्रा का नेतृत्व कर रही अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष पल्लवी पटेल ने कहा कि मेहनतकश कमेरा समाज पर शोषण, किसानों की बदहाली व सामाजिक भेदभाव के खिलाफ विगत 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक डॉ सोनेलाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस को झांसी से कमेरा चेतना पदयात्रा शुरू की गई है। जो प्रदेश भर में के अनेक जनपदों में गांव-गांव में जाकर आम जनता के कमाई, दवाई व पढ़ाई के सवाल पर संवाद एवं संघर्ष की बुनियाद तैयार कर रही है। यह कमेरा चेतना पदयात्रा अभी अन्य कई जनपदों से होते हुए सूबे की राजधानी लखनऊ

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपना दल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष गगन प्रकाश यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजनाथ राजभर, वाराणसी मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल, अद जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र मौर्य, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू मौर्य, गौरीशंकर पटेल, शिवशंकर पटेल, राजकुमार पटेल (जिला पंचायत सदस्य), मिठाई लाल, महेंद्र राजभर, अवधेश वर्मा विजय नारायण वर्मा, मो साहिल, विनोद पटेल, समेत काफी संख्या में लोग शामिल रहे।

Next Story
Share it