मुकेश सहनी और मांझी का, आरोप, लालू फोन करके विधायकों को प्रलोभन दे रहे।
बिहार की राजनीति में एक कथित फोन कॉल के बाद भूचाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...


बिहार की राजनीति में एक कथित फोन कॉल के बाद भूचाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
बिहार की राजनीति में एक कथित फोन कॉल के बाद भूचाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू प्रसाद यादव रांची से फोन करके एनडीए के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। सुशील मोदी के बाद अब मुकेश सहनी और जीतनराम मांझी ने भी यही आरोप लगाया है।
फोन पर दे रहे प्रवचन लालू।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार सरकार को गिराने के लिए उनके पास भी जेल से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का फोन आया था। जीतन राम मांझी ने आज यह सनसनीखेज खुलासा किया। मांझी ने बताया कि लालू ने जेल से उन्हें फोन किया था और उनसे बात करने की इच्छा जताई थी मगर उन्होंने बात नहीं की।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के ट्वीट से सियासी घमासान मचा हुआ है। सुशील मोदी का आरोप है कि रांची के रिम्स स्थित केली बंगला में इलाजरत आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, बिहार में बीजेपी नेताओं को फोन पर प्रलोभन दे रहे हैं। उन्होंने एक नंबर का भी जिक्र किया है, जिससे बीजेपी विधायकों को फोन गया था। सुशील मोदी का यह भी कहना है कि जिस नंबर से बीजेपी विधायकों को फोन किया गया था उस नंबर पर जब उन्होंने कॉल किया तो लालू यादव से बात हुई। लिहाजा जेल मैनुअल का भी उल्लंघन हो रहा है।
नीतीश सरकार में मंत्री और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने लालू यादव पर फोन करके समर्थन मांगने का आरोप लगाया है। वहीं, पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का भी दावा है किलालू यादव ने उनसे भी बात करने की कोशिश की थी। साथ ही उनके विधायकों को भी प्रलोभन दिया था। मांझी ने इस मामले की जांच की मांग की।
ऋषि जयसवाल।