कृषि कानून पर बोले राहुल गांधी कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गड्ढे में ढकेल दिया

  • whatsapp
  • Telegram
कृषि कानून पर बोले राहुल गांधी कहा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को गड्ढे में ढकेल दिया
X


हाल ही में केंद्र सरकार व संसद द्वारा पास किए गए नए कृषि कानून पर किसान जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं तथा अपना आक्रोश भी प्रकट कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह कानून उनके न्यूनतम राशि को और घटा देगा। किसानों की चिंता अपनी जगह ठीक है, परंतु कृषि तथा बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। सब के बाद अब राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा है कि "बिहार का किसान एमएसपी और एपीएमसी के बिना बेहद मुसीबत में है, अब पीएम ने पूरे देश को इसी कुएं में ढकेल दिया है। ऐसे में देश के अन्नदाता ओं का साथ देना हमारा कर्तव्य है।"

केंद्र सरकार लगातार राजनेताओं के बयानों से बच नहीं पा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने बयान बाजी से मुंह फेर किसानों की परेशानियों को दूर करने का फैसला लिया है।जिसके लिए आज पांचवें चरण की बैठक किसानों के साथ की जाएगी।

ऐसे में देखना यह है कि फैसला क्या होगा। आपको बता दें कि 2008 में स्वयं कांग्रेस द्वारा कृषि कानून पेश किया गया था । जो केंद्र में भाजपा सरकार ने पेश किया है। ऐसे में कांग्रेस को भी काफी दूर किया जा रहा है कि जब उन्होंने ही ऐसा कानून पेश करने की मांग की थी। तो इसका विरोध क्यों हो रहा है।

नेहा शाह

Next Story
Share it