सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिलने पहुंचा अरविंद केजरीवाल- कहा आपका सीएम नहीं बल्कि अरविंद बन कर आया हूं।
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 12 दिन से चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने अब भयानक रूप लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को पांचवें चरण की...


आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 12 दिन से चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने अब भयानक रूप लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को पांचवें चरण की...
आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में लगातार 12 दिन से चल रहे किसानों के प्रदर्शन ने अब भयानक रूप लेना शुरू कर दिया है। शनिवार को पांचवें चरण की बैठक के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया सरकार ने किसानों को 9 दिसंबर को फिर आमंत्रित किया है।
बैठक में किसानों ने साफ कर दिया कि केंद्र द्वारा प्रस्तावित कृषि कानून में कोई संशोधन नहीं चाहिए बल्कि हम इस कानून को रद्द करना चाहते हैं। जिसके लिए किसानों ने सरकार से विशेष संसद सत्र की मांग की। तथा पांचवें चरण की बैठक से पहले किसानों ने ऐलान किया था कि यदि उनकी मांगे नहीं पूरी की गई तो वह 8 दिसंबर को पूरा भारत बंद करेंगे।
किसानों के आंदोलन पर राजनीतिक सियासत भी थमने का नाम नहीं ले रही है। विपक्ष द्वारा लगातार किसानों पर सांत्वना और केंद्र सरकार पर आरोपों की बौछार की जा रही है।
आपको बता दें कि वही आज अरविंद केजरीवाल किसानों से मिले व धरना स्थल पर सारी व्यवस्था का जायजा लिया। किसानों से मिलकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम शुरू से किसान आंदोलन के साथ खड़े हैं। मैं किसानों की मांगों से सहमत हूं।
मुझे लगता है कि सभी मांगे जायज भी हैं। सरकार को उनकी बात माननी चाहिए। अपने संवाद को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि मैं यहां आज मुख्यमंत्री बनकर नहीं बल्कि आप का सेवादार बन कर आया हूं। व्यवस्था के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने यहां की व्यवस्था का जायजा लिया जिससे मुझे पता चला कि यहां पर कुछ हद तक पानी की दिक्कत है पर अब वह भी सही हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि जब वह आंदोलन के लिए दिल्ली पहुंचे थे तो केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार के पास आदेश आ रहा था कि 9 स्टेडियम को जेल बना दिया जाए।
हमारे पास फोन भी आए तथा दबाव भी बनाया गया। मगर मैंने अपने जमीर की सुनी। आगे उन्होंने कहा कि मुझे लगता है उस फैसले के कारण आज किसानों का आंदोलन सफल हो रहा है तथा उनके आंदोलन को मजबूती मिल रही है। केंद्र का प्लान था किसानों को जेल में डालने का। मगर मंजूरी नहीं मिलने से आंदोलन मजबूत हो गया।
भारत बंद करने के निर्णय का समर्थन देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं किसानों के भारत बंद एलान का समर्थन करता हूं तथा अपनी पार्टी आप की तरफ से भारत बंद में पूरा सहयोग करता हूं।
आपको बता दें कि आज अरविंद केजरीवाल ने सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात करके उनके भारत बंद का समर्थन किया।
नेहा शाह