किसान आंदोलन को लेकर पीयूष गोयल ने कहा कि अब वामपंथी और असामाजिक तत्व कर रहे माहौल खराब
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से सरकार ने कहा कि अपने आंदोलन मंच का दुरुपयोग ना होने दें। तथा गलत लोगों के हस्तक्षेप से सतर्क रहें। सरकार...


दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से सरकार ने कहा कि अपने आंदोलन मंच का दुरुपयोग ना होने दें। तथा गलत लोगों के हस्तक्षेप से सतर्क रहें। सरकार...
दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से सरकार ने कहा कि अपने आंदोलन मंच का दुरुपयोग ना होने दें। तथा गलत लोगों के हस्तक्षेप से सतर्क रहें। सरकार ने आग्रह करते हुए कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, यह ठीक है परंतु कुछ वामपंथी और माओवादी राष्ट्र विरोधी तत्व आंदोलन में शामिल होकर इसे गलत रूप दे रहे हैं।
दरसल विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किए गए सामाजिक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता की रिहाई की मांग करने वाली तख्तियां लिए टिकरी बॉर्डर पर कुछ प्रदर्शनकारी की तस्वीरें जोरों शोरों से वायरल हो रही है। खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कुछ माओवादी व वामपंथी दल के लोग किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं, तथा उन्होंने आंदोलन को पूरी तरह से अपने वश में कर लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को अपनी तरह से चलाने के बाद अब वह आंदोलन का मुद्दा बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि देश की जनता देख रही है तथा उन्हें सब कुछ पता है कि क्या चल रहा है, जनता समझ रही है कि कैसे पूरे देश में वामपंथियों को समर्थन मिलने के बाद किसान आंदोलन को हाईजैक कर इस मंच का गलत प्रयोग करने वाले हैं। आपको बता दें कि इस मे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि असामाजिक तत्व किसानों का वेश धारण करके आंदोलन की आड़ में गलत अवधारणा तथा अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। इस पर किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बोला कि यदि सरकार को लगता है कि किसान आंदोलन में असामाजिक तत्व शामिल हो रहे हैं तो वह उन्हें पकड़ कर जेल में डाल सकते हैं। किसानों ने हमेशा सरकार के कानूनों को ध्यान में रखकर अपना हर कदम बढ़ाया है।
नेहा शाह