पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका बीजेपी के सांसद की पत्नी हुई तृणमूल कांग्रेस में शामिल

  • whatsapp
  • Telegram
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को झटका बीजेपी के सांसद की पत्नी हुई तृणमूल कांग्रेस में शामिल
X


पश्चिम बंगाल में 2021 में होने वाले चुनाव से पहले ही नेताओं का दल बदलने लगा है। जहां एक तरफ विपक्ष के 70 के करीब नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो वहीं बीजेपी को बंगाल में एक बड़ा झटका लगा है।सोमवार को बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हो गई। सुजाता मंडल में आज ही मराठी जनता पार्टी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता मंडल ने प्रेस वार्ता के जरिए बताया कि मैं तपशील जाति से आने वाली दलित महिला हूं। मैंने बीजेपी और अपने पति के लिए लड़ाई लड़ी थी। हमें टिकट मिला और जीत भी हासिल हुई।उन्होंने प्रेस वार्ता में आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी में अब सिर्फ केवल अवसर वादियों की जगह मिल रही है। सुजाता मंडल ने दावा किया कि 2019 में लोकसभा चुनाव में अपने पति को जिताने के लिए कई जोखिम प्रयास करने के बावजूद उन्हें पार्टी में उचित पहचान नहीं मिली।

सुजाता मंडल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले नए-नए भ्रष्ट नेताओं को सर चढ़ा कर बैठाया जाता है। आगे उन्होंने कहा के पति को चुनाव जिताने के दौरान मुझे कई शारीरिक हमले झेलने पड़े जिसके बावजूद मुझे पार्टी में कभी वाजिब पहचान नहीं मिली। जिससे मन दुखी होने लगता है।अब मैं ममता बनर्जी और मेरे दादा अभिषेक बनर्जी के साथ मिलकर काम करना चाहूंगी।

नेहा शाह

Next Story
Share it