मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल की अटकलें हुई तेज़

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मिथुन चक्रवर्ती के भाजपा में शामिल की अटकलें हुई तेज़

.

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज है. बीजेपी राज्य में स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है तो ममता बनर्जी बाहरी बनाम भीतरी के मुद्दे को धार दे रही हैं. ऐसे में 70 वर्षीय सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें काफी अहम हैं. |

हाल ही में पॉपुलर बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं. उनके साथ तकरीबन आधा दर्जन अन्य कलाकार भी शामिल हुए. इनमें वेटरन एक्टर पापिया अधिकारी भी शामिल हैं. दासगुप्ता के बीजेपी जॉइन करने के ठीक एक दिन पहले मिथुन चक्रवर्ती संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिले थे.

इस बीच भाजपा ने इस बात के संकेत दिए हैं कि मिथुन कल पीएम मोदी की रैली में मौजूद रह सकते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और केंद्रीय पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि मैंने उनसे (मिथुन चक्रवर्ती) टेलीफोन पर बात की है, वह आज आने वाले हैं।

इससे पहले भी मिथुन के भाजपा से जुड़ने की खबरों पर बीजेपी बंगाल प्रभारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इसके संकेत दिए। विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में केवल पीएम होंगे और जनता। कौन बड़ी हस्ती है? हम जनता के साथ आने वाले हर व्यक्ति का स्वागत करेंगे, चाहे वो मिथुन चक्रवर्ती हों।'

अराधना मौर्या

Next Story
Share it