बंगाल चुनाव: 'मैं भी हिंदू घर की बेटी हूं' बोली ममता बनर्जी

  • whatsapp
  • Telegram
बंगाल चुनाव: मैं भी हिंदू घर की बेटी हूं बोली ममता बनर्जी
X



पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम पहुंची उन्होंने कहा कि सब कुछ भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम नहीं भूल सकती. अपना नाम भूल सकती हूं, लेकिन नंदीग्राम को नहीं भूल सकती हूं. बता दे की ममता बनर्जी चुनाव ऐलान के बाद पहली बार नंदीग्राम पहुंची हैं.|

उनके साथ मंच पर सुब्रत बक्शी और मंत्री पुर्णेंदु बसु उपस्थित रहे. इस मौके पर दस हजार बूथ कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि यदि वह समझेंगे कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ें, तो लड़ूंगी. यदि नहीं बोलेंगे, तो नामांकन नहीं करूंगी.|

ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे बाहरी लोग कहा जाता है, गुजरात के लोग बाहरी नहीं हैं. गुजरात के गुंडा बाहरी नहीं है. यदि मैं बाहरी हूं, तो मुख्यमंत्री कैसे हूं. मेरे साथ हिंदू कार्ड नहीं खेलें. मैं भी हिंदू बेटी हूं. पहले आप बताएं कि आप हिंदू हैं या नहीं. मैं भी सुबह घर से चंडी पाठ करके ही घर से निकलती हूं. ममता बनर्जी अपने पूर्व मंत्री और साथी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनावी रण की शुरुआत कर चुकी हैं. ममता बनर्जी 10 मार्च को हल्दिया में अपना नामांकन भरेंगी |

ममता बनर्जी 11 मार्च को टीएमसी कार्यालय में टीएमसी की चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगी. उसके बाद 13 मार्च तक जंगलमहल के विभिन्न इलाकों में चुनाव प्रचार का ममता बनर्जी का कार्यक्रम है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it