त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद आज हो सकता है नए मुख्यमंत्री का ऐलान...
उत्तराखंड बीजेपी में तीन दिनों से चल रही सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उत्तराखंड...


उत्तराखंड बीजेपी में तीन दिनों से चल रही सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उत्तराखंड...
उत्तराखंड बीजेपी में तीन दिनों से चल रही सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब उत्तराखंड मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है. राज्य का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल आज सुबह 10 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल बैठक करेगा. उत्तराखंड में बीजेपी की जीत के बाद साल 2017 में रावत को मुख्यमंत्री बनाया गया था.
राज्य के नए सीएम की रेस में कई नाम शामिल है. सबसे अधिक चर्चा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का नाम है. जबकि आरएसएस पृष्ठभूमि से आने वाले राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महराज और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नाम भी इसमें शामिल है.
बीजेपी में प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट भी हाईकमान की लिस्ट में हो सकता है. भट्ट इससे पहले हरियाणा बीजेपी में दस साल तक महामंत्री संगठन जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं. वे उत्तराखंड के कुमाउ के रहने वाले हैं. संघ की पृष्ठिभूमि से हैं. उत्तराखंड में प्रदेश बीजेपी में डेढ़ साल तक महामंत्री का पद सुरेश भट्ट के लिए खाली रखा गया था. ऐसे में सुरेश भट्ट भी आलाकमान की पसंद हो सकते हैं. उनके नाम पर संघ भी हरी झंडी दे सकता है.
अराधना मौर्या