बंगाल में चुनाव को लेकर जुबानी जंग की शुरुआत..

  • whatsapp
  • Telegram
बंगाल में चुनाव को लेकर जुबानी जंग की शुरुआत..
X

..

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. बांकुड़ा के मेजिया में आयोजित जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि कोलकाता में बैठकर नौकरशाहों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं. |

गृह सचिव को भी नोटिस भेजा जा रहा है. बिजनेसमैन के यहां छापे मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लोग जानते हैं कि वे लोग ममता बनर्जी को नहीं रोक सकते हैं. ऐसे में कोलकाता में बैठकर गृह मंत्री साजिश रच रहे हैं. गृह सचिव को नोटिस भेजा जा रहा है. चुनाव के दौरान क्यों परेशान किया जा रहा है ? अमित शाह क्या समझ रहे हैं. सभी को बंद कर देंगे. चुनाव आयोग कौन चला रहा है. अमित शाह तो नहीं चला रहे हैं ?

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भीड़ नहीं होती है और चुनाव के समय घूस देती है. पैसा देने पर भी वोट देना अन्याय है. क्या करना है. आप जानते हैं, लेकिन वोट के समय उलट देंगे. उन्होंने कहा कि मीटिंग में लोग नहीं आ रहे हैं. क्योंकि अत्याचार करते हैं. मेरी हत्या करने पर क्या जीत जाएंगे. बीजेपी खेला होगा? बीजेपी खेला होगा? हमने शांति दी है, लेकिन वोट वे लेंगे. इसका बदला लेना होगा. चुनाव में वोट देकर बदला लेना होगा.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it