रामायण फेम अरुण गोविल बीजेपी में हुए शामिल..

  • whatsapp
  • Telegram
रामायण फेम अरुण गोविल बीजेपी में हुए शामिल..
X

..

रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाकर देश भर में प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि अरुण गोविल बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं।

रामायण और महाभारत जैसे टीवी धारावाहिक तो हर जमाने में बनाए गए, लेकिन रामानंद सागर की रामायण अन्य के मुकाबले इतिहास में मील का पत्थर साबित हुई। किसी भी किरदार को अमर कर देने के लिए उसे निभाने वाले कलाकार में शिद्दत जरूरी है।

अरुण गोविल ने बताया था 'एक दिन मुझे पता चला कि सागर साहब रामायण बनाने वाले हैं। न जाने क्यों मुझे ख्याल आया कि मुझे राम जी का किरदार निभाना है। मैं उनके पास चला गया और कहा कि आप रामायण बना रहे हैं, मुझे राम जी का रोल करना है।

फिर टाइम आया, उन्होंने मेरा ऑडिशन लिया और मैं रिजेक्ट हो गया। फिर एक दिन सागर साहब का फोन और उन्होंने पूछा कि क्या कर रहे हो? मैंने कहा कुछ नहीं घर पर हूं। यह जानकर उन्होंने मुझे घर बुला लिया। कहा कि हमारी सेलेक्शन कमिटी ने तय किया है लेकिन तुम्हारे जैसा राम नहीं मिल रहा है। इस तरह मुझे राम का रोल मिल गया।

पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था। लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था। गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे लेकिन आज वे बीजेपी में शामिल होने वाले हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it