प्रधानमंत्री आज कांथी में करेंगे रैली को संबोधित , शिशिर अधिकारी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल

  • whatsapp
  • Telegram
प्रधानमंत्री आज कांथी में करेंगे रैली को संबोधित , शिशिर अधिकारी हो सकते हैं बीजेपी में शामिल
X


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के साथ-साथ देश के 4 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने वाले हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल और असम में आज रैलियों को संबोधित करेंगे। कई वरिष्ठ नेताओं द्वारा पता चला है कि आज होने वाली रैलियों में कई बड़े अधिकारी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। दोनों ही राज्यों में घोषणा पत्र जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में दो रैलियों को तथा पश्चिम बंगाल में एक रैली को संबोधित करेंगे। इसी के साथ ये रैली काफी अहम मानी जा रही है।

एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सबकी नजरें शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी पर हैं। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी के पिता आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। जो PM मोदी के साथ मंच पर मौजूद होंगे। योजनाओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांथी में आज सुबह 11 बजे रैली को संबोधित करेंगे। आज होने वाली रैलियों को विशेष माना जा रहा है क्योंकि कांथी लोकसभा सीट का नंदीग्राम से विशेष कनेक्शन है, कांथी सीट से शिशिर अधिकारी सांसद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में रैली संबोधित करने के बाद असम के लिए रवाना हो जाएगा जहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली तीन बजे बीहपुरिया में होगी तो वहीं दूसरी रैली शाम 5 बजकर 15 मिनट पर सीपाझार में होगी। इसी के साथ बड़ा दांव खेलते हुए बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए अपना टारगेट 200 प्लस रखा है तो वहीं दूसरी तरफ असम चुनाव में पार्टी ने 100 सीटों पर जीत हासिल करने की बात कही है।

नेहा शाह

Next Story
Share it