बंगाल में तेज हुई जुबानी जंग,ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांथि में संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।इस...


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांथि में संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।इस...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांथि में संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहां की उनकी पार्टी केवल उन लोगों को बाहरी कहती है, जिन्हें विधानसभा चुनाव के दौरान हमेशा परेशानी खड़ी करने के लिए भेजा गया है, उन्हें नहीं जो बरसों से राज्य में बसे हैं। ममता बनर्जी ने संबोधन में आगे कहा कि बरसों से बंगाल में बसे दूसरे राज्यों के लोग बाहरी नहीं हैं बल्कि वह उनके अपने लोग हैं।
हम केवल उन पान-मसाला खाने वाले, तिलक लगाने वाले लोगों को बाहरी कहते हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से, चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में समस्या उत्पन्न करने के लिए भेजा गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री के पद का बहुत सम्मान करती हूं लेकिन मुझे माफ करें, मोदी बहुत बड़े झूठे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने सभी लोगों के बैंक खातों में 15 लाख रुपये आने के, वादे का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर अब ₹900 का हो गया है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है प्रधानमंत्री की उज्जवला योजना ठप हो चुकी है।
चुनाव के कुछ दिन ही बचे हैं और ममता बनर्जी लगातार भाजपा के हर एक वाक्य पर प्रहार कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि कई महीनों से हमारे किसान भाई प्रदर्शन कर रहे हैं, परंतु प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुप क्यों हैं? उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं वहां पर लोहे की कील लगाने का क्या मतलब है? क्या नरेंद्र मोदी सिर्फ औद्योगिक घराने की रक्षा कर रहे हैं किसानों की नहीं।
नेहा शाह