अरविंद केजरीवाल ने कहा- सत्र से वॉक आउट होने के बाद भी पास हुआ एलजी की शक्ति बढ़ाने का बिल....
देश की राजधानी दिल्ली में विधेयक 2021 को लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी पास कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के प्रमुख...


देश की राजधानी दिल्ली में विधेयक 2021 को लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी पास कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के प्रमुख...
देश की राजधानी दिल्ली में विधेयक 2021 को लोकसभा के बाद बुधवार को राज्यसभा में भी पास कर दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार इस बिल का विरोध कर रहे हैं। परंतु उप राज्यपाल की शक्तियां बढ़ाने वाला यह बिल आम आदमी पार्टी के लोकसभा से वाकआउट होने के बाद भी पास कर दिया गया। विधेयक पर बहस के दौरान जमकर हंगामा हुआ कांग्रेस सहित चार पार्टियों ने सदन में हंगामा करते हुए वॉकआउट कर लिया। परंतु विधेयक के पक्ष में उचित बहुमत होने के कारण सभापति ने उसे पास कर दिया। आपको बता दें कि इस बिल को 22 मार्च को ही लोकसभा में पास कर दिया गया था जिसके बाद इसे राज्यसभा में पास किया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह विधेयक पूर्ण रूप से राज्य सरकार की सारी शक्तियों को छीन कर उपराज्यपाल को देने का विधेयक है, इसके लागू हो जाने पर राज्य सरकार किसी भी तरह के निर्णय लेने में स्वतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता मतदान करके एक मुख्यमंत्री व सभी सांसदों का चुनाव करती है, यदि इस प्रकार का बिल राजधानी में लागू हो जाता है तो इससे जनता के मतदान की हानि होगी।
केजरीवाल ने लोकसभा से बिल पास होने के बाद भी इस पर विरोध की प्रक्रिया जाहिर करते हुए ट्वीट किया था की भाजपा ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है जीतने वालों से शक्तियां छीनकर हारने वालों को दे दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि मैं प्रधानमंत्री के पद का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे अफसोस के साथ उनसे कहना पड़ रहा है कि आप चुने हुए मुख्यमंत्री से अधिक शक्तियां उपराज्यपाल को देना चाहते हैं। मैं इसकी निंदा करती हूं और मुझे लगता है कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला प्रत्येक नागरिक इसका विरोध करेगा। मैं अरविंद केजरीवाल और चुनी हुई सरकार का समर्थन करती हूं लेकिन मनोनीत व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकती।
नेहा शाह