केरल का विकास करने के लिए भाजपा सरकार जरुरी :राजनाथ सिंह

  • whatsapp
  • Telegram
केरल का विकास करने के लिए भाजपा सरकार जरुरी :राजनाथ सिंह
X


केरल विधानसभा चुनाव के लिए आज जनता को संबोधित कर रहे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पर जमकर निशाना साधा। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों ही पार्टियां केरल में फ्रेंडली मैच खेल रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि जीत चाहे किसी की भी हो लेकिन केरल की जनता की हार ही होनी है।

राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य को नए राजनीतिक पार्टी की जरूरत है। और यदि यहां कोई नया राजनीतिक विकल्प है, तो वह भाजपा है।आपको बता दें कि संबोधन के दौरान उन्होंने विपक्ष से कई तरह के प्रश्न पूछे उन्होंने कहा कि केरल में 100% साक्षरता दर होने के बावजूद भी यह दूसरे राज्यों के मुकाबले में पीछे क्यों है? आजादी के साथ दर्शकों के बाद भी यह राज्य एलडीएफ और यूडीएफ के चंगुल से बाहर नहीं आ पाया है।

उन्होंने आगे कहा कि हम केंद्र की नीतियों को केरल में प्रभावी रूप से लागू करेंगे। इसी के साथ गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को हर साल 6 गैस सिलेंडर देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केरल में आने से यहां की भ्रष्टाचारी और हिंसा खत्म हो जाएगी। और जाति धर्म की राजनीति का भी खात्मा होगा।

उन्होंने पश्चिम बंगाल के पहले चरण के मतदान की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिस तरह से पहले चरण में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई है उससे पता चलता है कि भाजपा के अच्छे प्रदर्शन को लोग अब राज्य में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा की गई तैयारी भी बेहद प्रशंसनीय है, जिससे लोग हिम्मत करके वोट डालने पहुंचे।

इसी के साथ उन्होंने असम का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है, वहां पर जितना।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पास विकास और सुशासन पर एक शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है, मेरा मानना है कि भारतीय जनता पार्टी की सीटें बढ़ेंगी और असम में एनडीए की सरकार सफल होगी।उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में रैली को संबोधित किया।

नेहा शाह

Next Story
Share it