केरल विधानसभा चुनाव: हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए निर्देश - फर्जी वोटर्स को रोकने का आदेश...

  • whatsapp
  • Telegram
केरल विधानसभा चुनाव: हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को दिए निर्देश - फर्जी वोटर्स को रोकने का आदेश...
X



एक तरफ जहां पूरे देश में चुनाव का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी तरफ फर्जी वोटर का भी बोलबाला जारी है। विपक्ष की पार्टियां लगातार जीतने वाली पार्टी पर प्रहार करते हुए फर्जी वोटिंग का आरोप लगाती है जिसके बाद केरल विधानसभा चुनाव के लिए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़े निर्देश जारी करते हुए फर्जी वोटर्स को रोकने का निर्देश दिया है। केरल विधानसभा चुनाव में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने हाईकोर्ट के निर्वाचन आयोग के निर्देशों का सोमवार को स्वागत किया और कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 6 अप्रैल को केरल विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में केवल मतदाता एक बार ही मतदान करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव में फर्जी और ऐसे मतदाताओं को रोकने की अपील वाली उनकी अर्जी गंभीर है जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज तक नहीं है वो लोग भी वोट करने के लिए आते हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से कहा कि वह हाईकोर्ट के निर्देश का स्वागत करते हैं और चुनाव आयोग से उम्मीद करते हैं कि चुनाव में फर्जीवाड़ा रोका जाएगा।

रमेश चेन्निथला ने दावा किया कि मतदान सूची में जिस हद तक धोखाधड़ी की गई है वह हैरान कर देने वाली है, उन्होंने कहा कि मतदाता की सूची में ऐसी कई लोग हैं जिनका नाम तक नहीं दर्ज है, और उनकी मौत हो चुकी है। फिर भी उनकी वोटर आईडी से फर्जी वोट किए जाते हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी याचिका हाईकोर्ट में दायर किया हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को कड़े निर्देश जारी करने का आदेश दिया।

नेहा शाह

Next Story
Share it