पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: शुभेंदु अधिकारी समेत कई भाजपा नेताओं पर हमला, टीएमसी ने लगाया आरोप...
पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के दौरान कुल 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं और इस दौरान पार्टियों के ऊपर हमले की भी खबरें आ रही हैं। जिसमें...
पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के दौरान कुल 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं और इस दौरान पार्टियों के ऊपर हमले की भी खबरें आ रही हैं। जिसमें...
पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के दौरान कुल 30 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं और इस दौरान पार्टियों के ऊपर हमले की भी खबरें आ रही हैं। जिसमें पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। आपको बता दें कि पश्चिमी मेदिनीपुर में भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने केशपुर में उनके महिला पोलिंग एजेंट पर हमला किया। जिससे महिला पोलिंग एजेंट को काफी चोट पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
इसी के साथ भाजपा नेता तन्मय घोष पर हुए हमले की खबर है और उनकी गाड़ी को पूर्ण रूप से तोड़ दिया गया है। कोई दूसरी तरफ एमसी में ईवीएम खराब होने का आरोप लगाया है और साथ ही 150 ईवीएम पर भाजपा का कब्जा बताया है। जिसको लेकर के चुनाव आयोग से भी शिकायत दर्ज की गई हैं।
नंदीग्राम से भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी जो कि ममता बनर्जी की टक्कर में सामने खड़े हैं उन पर भी हमले की खबरें सामने आ रहे हैं। शुभेंदु अधिकारी हमले के समय में अपनी गाड़ी में ही मौजूद थे। हमले के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बंगाल में जंगलराज चल रहा है। आपको बता दें कि बांकुड़ा विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व टॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सायंतिका बनर्जी पर मतदाताओं को रुपये देकर प्रभावित करने का आरोप लगा है।
एक वीडियो फुटेज में सायंतिका बांकुड़ा के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद बाहर निकलकर लोगों को को रुपये देती दिख रही हैं। जिस पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सायंतिका रुपये बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। तृणमूल कहा कि मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। मंदिर से निकलते समय गरीबों को रुपये देने की परंपरा वर्षो है। इसे गलत तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए। इसपर अब तक सायंतिका ने कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
नेहा शाह