कांग्रेस का केरल के मुख्यमंत्री पर आरोप-आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे विजयन....

  • whatsapp
  • Telegram
कांग्रेस का केरल के मुख्यमंत्री पर आरोप-आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे विजयन....
X



तिरुअनंतपुरम में कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के खिलाफ कार्यवाही के लिए निर्वाचन आयोग से शिकायत दर्ज की। आपको बता दें कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चुनाव के दिन अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि कन्नूर कांग्रेस अध्यक्ष नेम चुनाव मुख्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी टीकाराम से शिकायत की है कि विजयन ने खुले तौर पर मतदान के दिन मंगलवार को दावा किया कि उनकी सरकार को भगवान अयप्पा और अन्य देवी देवताओं का समर्थन हासिल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपना मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान अय्यप्पा इस धरती के सभी देवता और सभी अनुयायियों के इष्ट देव है उनकी सरकार के साथ है।कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने भगवान को भी चुनावी मुद्दों के लिए प्रयोग करना शुरू कर दिया है। जोकि सरासर गलत है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री को सख्त हिदायत दी है।

नेहा शाह

Next Story
Share it