कल्याणी में ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री ने लगाया आरोप कहा- एससी एसटी और ओबीसी को वोट डालने से रोकती हैं दीदी.....

  • whatsapp
  • Telegram
कल्याणी में ममता बनर्जी पर प्रधानमंत्री ने लगाया आरोप कहा- एससी एसटी और ओबीसी को वोट डालने से रोकती हैं दीदी.....
X



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सभी राजनीतिक पार्टियों में संग्राम का माहौल बन रहा है। आपको बता दें कि 4 चरणों के मतदान के समाप्त होने के बाद अब बाकी चरणों के लिए सभी पार्टियां चुनाव प्रचार कर रही हैं। जिसके लिए 17 अप्रैल को पांचवें चरण का मतदान किया जाएगा।

और महामारी के बीच में पार्टियों में किसी तरह की नरमी चुनाव के दौरान नहीं पाई जा रही है। गौरतलब है कि मोदी आज बंगाल के बर्धमान, कल्याणी और बारासात में जनसभा को संबोधित कर चुके है। अब उनकी उनकी तीसरी रैली 3.15 बजे बारासात में होगी।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याणी में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि एससी एसटी और ओबीसी को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है और गुंडों से छप्पा वोट डलवाना ही दीदी का काम है, और यही उनकी साजिश है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बिहार में जो भी हुआ वह दीदी के इसी छपा वोट मास्टर प्लान का भाग था। उन्होंने कहा कि जब मैं बांग्लादेश गया था मुझे वहां मतुआ समुदाय के साथ ही मिले।

जिन्होंने मुझसे बोला कि मैं भारत का पहला प्रधानमंत्री हूं जो ओराकांडी में हरिचंद ठाकुर का आशिर्वाद लेने पहुंचा। हैरानी की बात है कि दीदी को मेरा ओराकांडी जाना पसंद नहीं आया। दीदी ने इस पर भी प्रश्न खड़े कर दिए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आधे चुनाव में ही टीएमसी का पत्ता पूरी तरह से साफ हो गया है दीदी ने खुलेआम बंगाल के एससी एसटी और ओबीसी वर्ग को गालियां दी है, यह केवल इसलिए क्योंकि वह भाजपा का समर्थन करते हैं।उन्होंने कहा कि दीदी आप उनको डराओगी, धमकाओगी लेकिन मोदी हेतु उनका स्नेह कम नहीं होगा। संबोधन के दौरान उन्होंने जनता से भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की तथा सोनार बांग्ला बनाने का सपना भी दिखाया।

नेहा शाह

Next Story
Share it