कूचबिहार पहुंचकर पीड़ितों से मिली ममता बनर्जी कहा- सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यवाही के दौरान जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा मिले....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कूचबिहार पहुंचकर पीड़ितों से मिली ममता बनर्जी कहा- सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यवाही के दौरान जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा मिले....



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान कूचबिहार में हुई हिंसक घटना के बाद ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद आज ममता बनर्जी माथाभंगा कूचबिहार पहुंची।

आपको बता दें कि घटना में चार युवकों की मौत सीआरपीएफ द्वारा हो गई थी, जो कि चौथे चरण मतदान के दौरान सीआरपीएफ को घेरने की कोशिश कर रहे थे। इसी के साथ ममता बनर्जी आज कूचबिहार पहुंची और पीड़ित के परिजनों से मिलकर अपराधियों को सजा दिलाने की जांच शुरू करने का आदेश दिया।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इस बात पर खेद जताया कि कूचबिहार में नेताओं के प्रवेश पर लगाए गए 72 घंटे के प्रतिबंध के चलते वह मृतकों के परिवार वालों से मिलने नहीं आ पाई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित के परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि हमारी जांच में इस निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति का पता लगाया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिले।

नेहा शाह

Next Story
Share it