पश्चिम बंगाल चुनाव में कोई बदलाव नहीं, कोरोना नियमों का पालन करने के लिए निर्देश....
चुनाव आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संबंधी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है. साथ ही आयोग ने साफ किया है कि आगामी...


चुनाव आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संबंधी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है. साथ ही आयोग ने साफ किया है कि आगामी...
चुनाव आयोग की तरफ से साफ कर दिया गया है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना संबंधी नियमों का पालन किया जाना अनिवार्य है. साथ ही आयोग ने साफ किया है कि आगामी चार चरणों के चुनाव एक ही साथ कराने की कोई प्लानिंग नहीं है. यानी चुनाव कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. कोरोना की चिंताजनक दूसरी लहर के मद्देनजर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सभी पार्टियों की एक बैठक बुलाई है.
इसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि सर्वदलीय बैठक के दौरान चुनाव आयोग सभी दलों से चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना वायरस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के लिए कह सकता है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पश्चिम बंगाल में राजनीतिक दलों की रैलियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने 8 चरणों में मतदान का कार्यक्रम घोषित किया था.
ऐसे में मुख्य चुनाव अधिकारी से मांग की गयी है कि वह इस टीम के सभी सदस्यों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर कोरेंटिन में भेजें. देवाशीष शील ने बताया कि विभिन्न दलों के उम्मीदवारों के पोलिंग एजेंट मास्क पहनकर बूथ में नहीं बैठ रहे हैं. यही कारण है कि चुनाव आयोग ने सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है. बता दें कि गुरुवार को देशभर में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कर्फ्यू की शुरुआत की जा चुकी है.
अराधना मौर्या