देश के बिगड़ते हालातों को देखकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रद्द की पश्चिम बंगाल की सभी रैलियां.....

  • whatsapp
  • Telegram
देश के बिगड़ते हालातों को देखकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रद्द की पश्चिम बंगाल की सभी रैलियां.....
X



भारत में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियों और जनसभाओं को रद्द कर दिया है। इसी के साथ उन्होंने सभी अन्य बड़े नेताओं को बड़ी जनसभाएं करने के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कोविड-19 हालातों के मद्देनजर मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियों को स्थगित कर रहा हूं। तथा मैं सभी बड़े नेताओं को सलाह देना चाहता हूं कि वह मौजूदा परिस्थितियों में जन रैली आयोजित करने के परिणामों के बारे में गहराई से सोच ले।

आपको बता दें कि बढ़ते मामलों के बीच में रैलियों को संबोधित करने के लिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जमकर आलोचना की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महामारी से निपटने के बजाय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके स्तब्ध करने वाली संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं।

चिदंबरम ने ट्वीट कर के कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर अपना काम करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर वायरस से निपटना चाहिए। परंतु नहीं प्रधानमंत्री अभी 8 चरण के विधानसभा चुनाव में रैलियों को संबोधित करने में जुटे हैं। गौरतलब है कि भारत में वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आपको बता दें कि मंत्रालय द्वारा सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1,501 संक्रमितों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,77,150 पर पहुंच गई।

नेहा शाह

Next Story
Share it