राहुल ने ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी को लेकर मोदी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात.
देश इस वक्त बेहद गंभीर कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. अब...


देश इस वक्त बेहद गंभीर कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. अब...
देश इस वक्त बेहद गंभीर कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.उन्होंने ट्वीट किया, ''कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं.
भारत सरकार, यह जिम्मेदारी आप की है.'' उल्लेखनीय है कि देश के कई शहरों में ऑक्सीजन की कमी होने की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार 25 मरीजों की मौत हो गयी.
बता दें कि राहुल ने ये ट्वीट महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक अस्पताल में आग लगने से कोविड पीड़ित 13 मरीजों की मौत होने की खबर आने के बाद किया है. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इससे पहले राहुल ने एक ट्वीट में कहा था, "भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं. झूठे उत्सव और खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो |
." बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी देश में महामारी के कारण मचे हाहाकार के मद्देनजर अपने बंगाल रैली को रद कर आज एक के बाद एक बैठक कर रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी कोई अहम फैसला ले सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,32,730 मामले आए और 2,263 लोगों की मौत हो गई.
अराधना मौर्या