बाबुल सुप्रियो हुए कोरोना पॉजिटिव उम्मीदवार के तौर पर नहीं डाल पाएंगे वोट...
. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को एक बार फिर कोरोना हो चुका है। उनके साथ उनकी...


. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को एक बार फिर कोरोना हो चुका है। उनके साथ उनकी...
.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को एक बार फिर कोरोना हो चुका है। उनके साथ उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई है, जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने ट्वीट करके दी है।इसी के साथ पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर इस बार बाबुल सुप्रियो अपना वोट नहीं डाल पाएंगे।
आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो जोकि अपने अच्छे प्रदर्शन से अब केंद्रीय मंत्री के रूप में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कई विभागों को संभाल रहे हैं। आपको बता दें कि चुनावी रण में सबसे पहले अच्छे प्रदर्शन के बाद इन्हें केंद्रीय मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुना गया।
गौरतलब है कि इनकी अच्छी प्रतिभा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें टॉलीगंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है,और अच्छे चुनाव परिणामों की कामना की है। यदि इनकी फिल्मी कैरियर की बात करें तो बाबुल सुप्रियो सिर्फ एक अच्छे गायक ही नहीं बल्कि अनुभवी राजनेता भी थे।
उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद लगभग पार्टी में हलचल का माहौल बन चुका है, क्योंकि बाबुल सुप्रियो के विपक्ष में जयाप्रदा टक्कर लेकर खड़ी है। ऐसे में बाबुल सुप्रियो का उम्मीदवार के तौर पर वोट ना डालना एक बड़ा चुनौती बन सकता है।
नेहा शाह