ममता बनर्जी के वैक्सीन नहीं देने के आरोप पर जे पी नड्डा ने कहा- मोदी जी हमेशा बंगाल के विकास के लिए तत्पर है....
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने...

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने...
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बंगाल को वैक्सीन नहीं देने के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मोदी बंगाल को वैक्सीन देने के लिए सदैव तत्पर है, लेकिन ममता बनर्जी ही बंगाल के विकास में रोड़ा बनकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी अपने अहंकार के कारण पीएम के साथ किसी बैठक में शामिल नहीं होती है।
महामारी को देखते हुए लगभग सभी नेता पश्चिम बंगाल में वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे हैं, जिसमें जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ममता जी कह रही है कि वैक्सीन नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच में ममता बनर्जी विकास का रोड़ा बनती जा रही है। पिछले साल भी जब महामारी फैली थी उस समय सेंट्रल टीम भेजी गई थी, परंतु वहां पर हमारी सेंट्रल टीम को ही कैद कर लिया गया था और बाहर नहीं निकलने दिया गया था।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल की जनता को लगातार गुमराह करने की कोशिश कर रही है परंतु बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि आप बाहर ही हो। आप शासन नहीं बल्कि कुशासन में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता सुशासन के लिए आतुर हो गई है।
आपको बता दें कि जेपी नड्डा ने वर्चुअल संबोधन करते हुए कहा कि पीएम जब भी बैठक में बुलाते हैं तो ममता बनर्जी क्यों नहीं आती है? उन्होंने कहा कि आपका अहंकार आप को रोकता है क्या? उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आपका अहंकार ही बंगाल की जनता का रोड़ा बनकर रह गया है। इसी के साथ जेपी नड्डा ने कहा कि 2 मई को यह अरोड़ा बंगाल की जनता द्वारा हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा और डबल इंजन की सरकार बंगाल में प्रवेश करेगी। जेपी नड्डा लगातार ममता बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि बंगाल में तुष्टिकरण और तोलाबाज का बोलबाला है. बंगाल में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा नहीं करने दीं और अब चंडी पाठ कर रही हैं, लेकिन चंडी का विराट रूप दो तारीख को देखने मिल जाएगा।
नेहा शाह