मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार से की अपील- वादे करने के साथ लोगों को जमीनी हकीकत से रूबरू करवाए सरकार....

  • whatsapp
  • Telegram
मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार से की अपील- वादे करने के साथ लोगों को जमीनी हकीकत से रूबरू करवाए सरकार....
X



वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत में राजनीतिक पार्टियों में सियासी पारा भी लगातार चढ़ता जा रहा है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना से पीड़ित के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जमीनी हकीकत में भी समय से लागू करने के लिए मांग उठाई है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को ट्विटर के माध्यम से लिखा कि केंद्र और यूपी सरकार ने कोरोनावायरस से संक्रमित पीड़ितों के इलाज के लिए तथा ऑक्सीजन वह दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाए हैं यह काफी अच्छी बात है, लेकिन वह सब जमीनी हकीकत में भी समय पर लागू होना चाहिए।

उन्होंने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि पूरे देश में बहुजन समाज पार्टी से लोगों की अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में पीड़ित कि अपने सामर्थ्य के हिसाब से हर स्तर पर इंसानियत के नाते मदद जरूर करें। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें। इससे पहले किए गए ट्वीट में मायावती ने लिखा था कि देश के विभिन्न राज्यों का राजधानी दिल्ली में बड़े अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर केंद्र ऑक्सीजन के औद्योगिक कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करें।

ताकि ऑक्सीजन की कमी के कारण हो रही मौतों के आंकड़ों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने ट्वीट के जरिए आदि कहा कि इमरजेंसी दवा आदि की आपूर्ति की ओर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसी के साथ उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जिस प्रकार केंद्र और राज्य सरकार लोगों से बातें कर रही है उसी प्रकार वह जमीनी हकीकत से भी लोगों को रूबरू करवाएं।

नेहा शाह

Next Story
Share it