राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर कसा शिकंजा- यह समय महामारी के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का है.....

  • whatsapp
  • Telegram
राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर कसा शिकंजा- यह समय महामारी के खिलाफ एकजुटता से लड़ने का है.....
X

भारत में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ने के साथ-साथ उसकी रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास करने की कोशिश की जा रही है।परंतु केंद्र सरकार पर बयानबाजी करते हुए राजनीतिक गलियारों से लगातार नेता निकल कर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी लड़ाई कोविड-19 के खिलाफ है हमें आपस में लड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि मोदी सरकार को यह समझना होगा कि लड़ाई वायरस के खिलाफ है ना कि कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल के।

उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि यह वक्त इस भीषण संकट के खिलाफ एकजुटता से होकर खड़े होने का है,ना कि राजनीतिक द्वेष के चलते बटने का।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने ट्वीट लिखने के साथ ही साथ पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक इंग्लिश समाचार पत्र में छपे हस्ताक्षर को साझा किया था, जिसमें सोनिया गांधी ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर केंद्र की स्पष्ट नीति पर सवाल उठाए थे।

गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में तकरीबन 3,23,144 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 2771 लोगों की मौत हुई। इस तरह देश में अबतक कोरोना के कुल 1,76,36,307 मामले सामने आ चुके हैं और अबतक 1,97,894 लोगों की जान गई है।

हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से अबतक 1,45,56,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेहा शाह

Next Story
Share it