पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने व्यवस्थाओं को लेकर चुनाव आयोग तथा सीआरपीएफ को किया धन्यवाद....
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज आखिरी चरण पर जनता द्वारा 4 जिलों की 35 सीटों पर अपने प्रतिनिधि के लिए वोट किया जा रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज आखिरी चरण पर जनता द्वारा 4 जिलों की 35 सीटों पर अपने प्रतिनिधि के लिए वोट किया जा रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के...
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज आखिरी चरण पर जनता द्वारा 4 जिलों की 35 सीटों पर अपने प्रतिनिधि के लिए वोट किया जा रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गुरुवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के अंतिम चरण के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ महानगर के चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए पहुंचे।
अपने मतदान का प्रयोग करने के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए मतदाताओं का कर्तव्य है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें, क्योंकि आप के मतदान से यह लोकतंत्र की जीत होगी।
इसी के साथ उन्होंने मीडिया से बात करते हुए चुनावी तैयारी और मतदान स्थल पर सुरक्षाबलों के साथ चुनाव आयोग को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यहां पर कोरोना वायरस से बचने के लिए बनाए गए सभी प्रोटोकॉल का 100 फ़ीसदी ध्यान रखा जा रहा है। जिसके लिए मैं चुनाव आयोग और सीआरपीएफ की ओर से की गई तैयारियों से काफी खुश हूं और मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण का मतदान राज्य के 4 जिलों की 35 सीटों पर हो रहा है। इसी के साथ राज्य में अब तक 257 सीटों पर जनता द्वारा मतदान किया जा चुका है और कुल 292 सीटों पर मतदान होना है, जो की बची 2 सीटों पर 16 मई को किया जाएगा।
नेहा शाह