एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार असम विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी फिर कर सकती है वापसी....

  • whatsapp
  • Telegram
एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार असम विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी फिर कर सकती है वापसी....
X


देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं जिन का नतीजा 2 मई को सामने आ जाएगा कि जनता ने किस सरकार को अपना प्रतिनिधि चुना है। बता दें कि चुनाव के परिणाम आने से पहले सभी पत्रकारिता विभाग से जुड़े चैनल एग्जिट पोल के नतीजे सर्वे के दौरान सामने रखते हैं। पाली में असम में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के अनुसार सर्वे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी करती हुई देखी जा रही है।

आपको बता दें कि एग्जिट पोल्स के सर्वे के आंकड़े प्रस्तुत करने के बाद जब असम में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की वापसी पुनः देखी जा रही है,तो कांग्रेस ने इसे खारिज करते हुए कहा है कि असम में कांग्रेस की सरकार ही भारी बहुमत से जीतकर सामने आएगी।

इस बीच कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा है कि एग्जिट पोल्स झूठे होते हैं तथा 48 घंटे में रिजल्ट आ जाएगा और दूध का दूध तथा पानी का पानी हो जाएगा। कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी और हम 101 सीटें जीत कर असम में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को एग्जिट पोल के अनुसार अपना दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजल्ट परसो आ रहे हैं।

ज्यादातर एग्जिट पोल्स के अनुमान में बताया जा रहा है कि असम में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है। पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए थे।

एग्जिट पोल्स के सर्वे के अनुसार आंकड़े कुछ इस प्रकार है।

भाजपा गठबंधन-75 से 80 सीटें (48 फीसदी वोट प्रतिशत)

कांग्रेस गठबंधन-40 से 45 सीटें (40 फीसदी वोट प्रतिशत)

अन्य- 1 से 4 सीटें (12 फीसदी वोट प्रतिशत)

गौरतलब है कि एग्जिट पोल्स सिर्फ एक सर्वे है, जिसको हम सही रिजल्ट मानकर विजय जुलूस नहीं निकाल सकते। ऐसे में 2 मई को राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। तब समस्त पार्टियों को पता चल जाएगा कि जनता ने किस पार्टी को अपना प्रतिनिधि चुना है।

नेहा शाह

Next Story
Share it