तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और एआईएडीएमके के लिए खुशखबरी, गठबंधन करके बना सकते हैं सरकार....

  • whatsapp
  • Telegram
तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और एआईएडीएमके के लिए खुशखबरी, गठबंधन करके बना सकते हैं सरकार....
X

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में भारतीय जनता पार्टी को लगातार पछाड़ा है। चुनावी रुझान लगातार आने के बाद ऐसा अंदाजा लगा पाना सरल हो रहा है कि बंगाल में टीएमसी की सरकार ही बनेगी। तमिलनाडु विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ दल एआईएडीएमके और बीजेपी के गठबंधन को एक बार फिर झटका लग सकता है और डीएमके तथा कांग्रेस का गठबंधन होकर राज्य में दोनों की सरकार आ सकती है।

आपको बता दें कि 11:00 बजे तक के आए रुझानों के अनुसार राज्य में कुल 234 पर रुझान आ चुके हैं इनमें से डीएमके को 137 एआईएडीएमके को 96 और एमएनएम को एक सीट पर बढ़त मिली है। आपको बता दें कि इस दौरान बीजेपी ने तमिलनाडु में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया है और अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी 4 सीटों से आगे चल रही है। खुशी की लहर इसलिए और बढ़ रही है क्योंकि इससे पहले इस राज्य में बीजेपी के खाते में एक भी सीट नहीं गई थी बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बीजेपी कुल 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

नेहा शाह

Next Story
Share it