बंगाल चुनाव के नतीजों पर फूटा कंगना का गुस्सा, ट्वीट कर कही ये बात.....

  • whatsapp
  • Telegram
बंगाल चुनाव के नतीजों पर फूटा कंगना का गुस्सा, ट्वीट कर कही ये बात.....
X



देश के पांच राज्यों में हुए चुनावी रण के बाद अब धीरे-धीरे नतीजे साफ होते जा रहे हैं. बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की टीएमसी जीतने की ओर अग्रसर है. वहीं असम में बीजेपी की जीत फाइनल रही है. लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी की जीत को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पचा नहीं पा रहा है, जिसके गुस्सा उन्होंने ट्वीट करते हुए निकाला और साफ बताया कि आखिर किस वजह से बंगाल में ममता बनर्जी जीत रही हैं.

अब बंगाल के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार लगता है बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को रास नहीं आ रही है. शायद यही कारण है कि अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर कंगना का गुस्सा नजर आने लगा है. दरअसल, कंगना ने हाल ही में ट्विट कर ममता बनर्जी की जीत का श्रेय बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों को दे डाला है.

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत हैं... जैसे ट्रेंड नजर आ रहे हैं उससे लगता है कि अब वहां हिंदू बहुमत में नहीं बचे हैं. आंकड़ों के मुताबिक बंगाली मुस्लिम भारत में सबसे ज्यादा गरीब और वंचित हैं, अच्छी बात है एक और कश्मीर बन रहा है....' हालांकि कंगना के इस झुंझलाहट भरे ट्वीट पर लोग सोशल मीडिया पर उनसे खूब मजे ले रहे हैं. कंगना के ट्वीट पर लोग उनका काफी मजाक उड़ा रहे हैं.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it