कंगना रनौत के पश्चिम बंगाल को कश्मीर कहने वाले ट्वीट पर बोले गोरखपुर विधायक राधा मोहन दास....

  • whatsapp
  • Telegram
कंगना रनौत के पश्चिम बंगाल को कश्मीर कहने वाले ट्वीट पर बोले गोरखपुर विधायक राधा मोहन दास....
X



पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर कंगना रनौत ने रविवार को 2 मई के नतीजे आने के बाद ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या ममता की सबसे बड़ी ताकत है, जिस तरह की प्रवृत्ति दिख रही है उससे पता चलता है कि हिंदू वहां ज्यादा नहीं है, पर आंकड़ों के अनुसार बंगाली मुसलमान पूरे भारत में सबसे गरीब और वंचित है। आपको बता दें कि उन्होंने आगे लिखा कि अच्छा है एक और कश्मीर बन रहा है।

ऐसे में कंगना के ट्वीट को कटाक्ष में लेते हुए गोरखपुर के विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने कंगना रनौत के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अभिनेत्री को मूर्ख औरत तक कह डाला। जिसके बाद कंगना ने इस पर गोरखपुर के भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल से कड़ी आपत्ति जताई।

आपको बता दें कि उन्होंने ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहुत ही शर्मनाक कमेंट दिया है, इस मूर्ख औरत को इतनी बेज्जती बातें कहने के लिए चुनाव आयोग को उसके विरुद्ध कार्यवाही और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी विधायक में आगे लिखा कि मैं बीजेपी विधायक हूं और जानता हूं कि पीएम समेत अमित शाह और जेपी नड्डा ने बहुत ही बड़प्पन के साथ ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है।

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं होगा जब कंगना रनौत ने भारतीय जनता पार्टी को अपनी पसंदीदा पार्टी कहने के साथ ही साथ विपक्ष पर जमकर निशाना साधा हो। इतना ही नहीं अपनी तेज प्रतिक्रियाओं के कारण कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को बैन कर दिया गया। जिसका उन्होंने जमकर विरोध किया।

नेहा शाह

Next Story
Share it