कोरोना के चलते यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए ग्राम प्रधानों का होगा वर्चुअल शपथग्रहण.....

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के चलते यूपी पंचायत चुनाव में चुने गए ग्राम प्रधानों का होगा वर्चुअल शपथग्रहण.....
X


पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह का बेसब्री से इंतजार था। इस संबंध में अब शासन स्तर से निर्णय लिया जा चुका है। 25 और 26 मई को ऑनलाइन माध्यम से प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।

जिले में 161 ग्राम पंचायत में इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। ग्राम पंचायत के कॉमन सर्विस सेंटर पर शपथ लेने के लिए लैपटॉप सहित अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की होगी।

अपर मुख्य सचिव की ओर से भेजे गए पत्र के अनुसार, सबसे पहले ग्राम पंचायतों को संघटित किया जाएगा और इसके लिए डीएम की ओर से 24 मई तक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

पत्र में अपर मुख्य सचिव की ओर से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोविड-19 के चलते ग्राम प्रधानों और सभी सदस्यों को एक साथ बुलाकर शपथ नहीं दिलाई जाएगी। बता दें कि पंचायत चुनाव के नतीजों में 58,176 ग्राम प्रधान और 7,31,813 लाख ग्राम पंचायत सदस्य चुने गए हैं।

बता दें कि शासन के पंचायतीराज विभाग ने पिछले दिनों 12 से 14 मई के बीच शपथ व 15 मई को पहली बैठक का प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे कोविड संक्रमण के मद्देनजर रोक दिया गया था।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it