ट्विटर के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस का छापा, टूलकिट मसला आगे बढ़ा
कांग्रेस के टूलकिट का मसला गंभीर होता चला जा रहा है और इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर के ऑफिस पर छापा मार दिया | भारतीय जनता पार्टी और...


कांग्रेस के टूलकिट का मसला गंभीर होता चला जा रहा है और इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर के ऑफिस पर छापा मार दिया | भारतीय जनता पार्टी और...
कांग्रेस के टूलकिट का मसला गंभीर होता चला जा रहा है और इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने आज ट्विटर के ऑफिस पर छापा मार दिया | भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच जारी टूलकिट मसला अब ट्विटर के लिए भी काफी बड़ा हो रहा है इससे उसके भारत में व्यापार पर भी प्रभाव पड़ने की आशंका है
Just in | #Delhi Police Special Cell on Monday evening raided the office of Twitter in Delhi in connection with a probe over the alleged #Congresstoolkit, reports @yuthikabhargava
— The Hindu (@the_hindu) May 24, 2021
भाजपा के बड़े नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर इस तरह के संचार को गलत ठहराया है | उन्होंने कहा कि हमारा राजनैतिक झगड़ा हो सकता है पर देश सब ऊपर है और अगर हम इसकी परवाह नहीं करते तो ये ठीक नहीं है |
We all can have differences of ideology, opinions & faiths!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 18, 2021
BUT
Why is Congress party so desperate to use the word 'Indian' Strain?
Why anti India stands each and every time? #CongressToolkitExposed
ट्विटर पर इस तरह पक्ष और विपक्ष में हजारो ट्वीट हो रहे है और सब मिला कर इंडियन वैरिएंट को ही स्थापित कर रह है | अगर बेवजह इसको तूल न दिया जाए तो ये मामला खुद ही खत्म हो जाएगा |