महंगाई की स्थिति पर छत्तीसगढ़ विधायक बृजमोहन अग्रवाल का कांग्रेस पर पलटवार....
. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इन दिनों पूरे देश को महंगाई की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगभग सभी रोजगार और आयात निर्यात ठप होने के...


. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इन दिनों पूरे देश को महंगाई की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगभग सभी रोजगार और आयात निर्यात ठप होने के...
.
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इन दिनों पूरे देश को महंगाई की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लगभग सभी रोजगार और आयात निर्यात ठप होने के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। महंगाई और संकट की इस स्थिति के बीच कई नेताओं द्वारा विवादित बयान भी दिए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि महामारी से छत्तीसगढ़ की हालात भी लगभग बिगड़ चुके हैं इस बीच राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक असंवेदनशील बयान दिया है, उन्होंने अपने बयानों में कुछ ऐसा कह दिया जिसके चलते अब वह आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि 3 बार कैबिनेट मंत्री रहे बीजेपी विधायक ब्रजमोहन ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट देने वाले और कांग्रेसी ही खाना-पीना छोड़ देंगे तो महंगाई काफी हद तक कम हो जाएगी।
आपको बता दें कि उन्होंने यह बयान कांग्रेस भाजपा की राजनीति पर पर बात करते हुए दिया था। अब पूर्व कैबिनेट मंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है।
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने महंगाई पर बात करते हुए इसे राष्ट्रीय आपदा करार दिया और मोदी सरकार पर जमकर आरोपों की बौछार की। उन्होंने कहा कि पूरे देश में पिछले 7 सालों में सबसे भारी महंगाई 2021 में दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि मंहगाई दोगुने से अधिक हो गई है, वहीं कोरोना के चलते लोगों की आय भी बहुत प्रभावित हुई है, जिसके चलते दिक्कतें और भी बढ़ गई हैं। देश में मंहगाई के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों को जिम्मेदार बताया था।
जिसके बाद भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बयानबाजी करते हुए पलटवार किया और कहा कि अगर महंगाई राष्ट्रीय आपदा है तो जिन्हें ऐसा लग रहा है और जो ऐसा कह रहे हैं वह खाना-पीना छोड़ दें, अन्न को त्याग दें और पेट्रोल का इस्तेमाल बंद कर दें। अगर कांग्रेसी और कांग्रेस को वोट देने वाले लोग ही ऐसा कर दें तो देश में महंगाई काफी हद तक कम हो जाएगी। अब भाजपा नेता के इस बयान से प्रदेश की राजनीति गर्म होती नजर आ रही है।
नेहा शाह