अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन, सीटों का फॉर्मूला हुआ फाइनल

  • whatsapp
  • Telegram
अकाली दल और बसपा के बीच गठबंधन, सीटों का फॉर्मूला हुआ फाइनल
X

पंजाब में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने फिर से गठबंध कर लिया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने दोनों पार्टियों के गंठबंधन की घोषणा करते हुए कहा है कि पंजाब की राजनीति में यह एक नया दिन है, शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव और भविष्य के चुनाव एक साथ लड़ने के लिए साथ आए हैं। सुखबीर सिंह बादल ने कहा, पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल बाकी 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गठबंधन का ऐलान करते हुए सुखबीर सिंह बादल ने इसे पंजाब की राजनीति का एक नया दिन बताया। उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। पंजाब की राजनीति का बड़ा टर्न है। इस दौरान बसपा के जेनरल सेक्रेट्री सतिश चंद्र मिश्रा भी मौजूद थे। शिअद यानी अकाली दल ने पहले भाजपा के साथ गठजोड़ किया था और बादल के नेतृत्व वाली पार्टी ने पिछले साल कृषि कानूनों के मुद्दे पर एनडीए से अलग रास्ता अपना लिया था। बता दें कि अकाली दल यानी शिअद के साथ गठबंधन के तहत भाजपा 23 सीटों पर चुनाव लड़ती थी। बता दें कि कृषि कानूनों पर भाजपा के प्रति नाराजगी के मद्देनजर पंजाब में यह गठबंधन एक नए सियासी समीकरण को जन्म देगा।

अराधना मौर्या

Tags:    Akali dalBSPpunjab
Next Story
Share it