यशवंत सिन्हा ने राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट पर लगाया घोटाले का गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

  • whatsapp
  • Telegram
यशवंत सिन्हा ने राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट पर लगाया घोटाले का गंभीर आरोप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
X



राम मंदिर जमीन की खरीदारी को लेकर लगातार राजनीतिक पार्टी और समितियों में तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के नेता यशवंत सिन्हा ने भाजपा और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए बार करते हुए लिखा कि राम का साथ, मोदी का विश्वास और हमारा विकास। हद ही हो गई, राम को भी नहीं छोड़ा, अब क्या बचा? मोदी है तो मुमकिन है।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की है।

आपको बता दें कि संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर आरोप लगाया कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य आनंद मिश्रा की मदद से दो करोड़ कीमत की जमीन को 18 करोड़ में खरीदा है। उन्होंने कहा कि यह सीधे-सीधे धन शोधन का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराये।

वही मामले की दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके और अयोध्या के पूर्व विधायक पवन पांडे ने भी अयोध्या में हो रहे भ्रष्टाचार पर गंभीर आरोप लगाए और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। जिसके बाद चंपत राय ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस तरह के आरोपों से नहीं डरते। वह खुद पर लगे आरोपों का अध्ययन करेंगे।

आपको बता दें कि मुद्दे के सामने आने के बाद चंपत राय ने मीडिया को भी बयान देते हुए कहा कि हम पर तो महात्मा गांधी की हत्या करने का आरोप भी लगाया गया था। हम आरोपों से नहीं घबराते। मैं इन आरोपों का अध्ययन और उनकी जांच करूंगा।

चंपत राय की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम पर कोई घोटाला और भ्रष्टाचार करने की हिम्मत करेगा। लेकिन जो कागजात मैं आपको दिखाने जा रहा हूं वे चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर चंपत राय जी ने करोड़ों रुपए चंपत कर दिए।

नेहा शाह

Next Story
Share it