भारतीय जनता पार्टी छोड़कर मुकुल रॉय ने थामा तृणमूल कांग्रेस का हाथ, गृह मंत्रालय ने वापस ली सुरक्षा
भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की सिक्योरिटी गृह मंत्रालय द्वारा वापस ले ली गई है। आपको बता दें...


भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की सिक्योरिटी गृह मंत्रालय द्वारा वापस ले ली गई है। आपको बता दें...
भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में वापसी करने वाले वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की सिक्योरिटी गृह मंत्रालय द्वारा वापस ले ली गई है। आपको बता दें कि मुकुल रॉय को दी गई सुरक्षा वापस लेने के लिए आदेश भी जारी किया गया था।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मुकुल रॉय ने टीएमसी की ओर अपना रुख करते ही गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी सीआरपीएफ सुरक्षा वापस लेने के लिए कहा था। रॉय को बंगाल सरकार द्वारा वाई ग्रेड सुरक्षा प्रदान की गई है।
पश्चिम बंगाल चुनाव की समाप्ति के बाद भी राजनीतिक गलियारों में सरगर्मियां तेज होती दिखाई दे रही हैं। पश्चिम बंगाल में चुनाव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के वापस सत्ता में आने से नेताओं द्वारा एक बार फिर राजनीतिक दल बदल किया जा रहा है। ऐसे में बीजेपी में शामिल होकर समय बिताने के बाद मुकुल रॉय अब तृणमूल कांग्रेस में वापसी ले चुके हैं।
ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि इस दौरान भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है और खबरों के मुताबिक 25 विधायक भाजपा छोड़कर टीमसी में प्रवेश कर सकते हैं। इस दौरान मुकुल रॉय ने भी पत्रकारों से कहा है कि वह बीजेपी के कई लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं।
इस दौरान ममता बनर्जी की भी चिंता लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली प्रधानमंत्री समेत गृहमंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे। बीते सोमवार को बंगाल विधानसभा के नेता शुभेंदु अधिकारी भी जगदीप धनखड़ से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान ऐसा माना जा रहा है कि राज्यपाल और कई लोग बड़ी संख्या में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
नेहा शाह