पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान नंदीग्राम घोटाले के मामले में ममता बनर्जी ने कि याचिका दायर आज कोर्ट में होगी सुनवाई
पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर उबाल देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुरेंद्र अधिकारी के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में...


पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर उबाल देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुरेंद्र अधिकारी के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में...
पश्चिम बंगाल की राजनीति में एक बार फिर उबाल देखा जा रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुरेंद्र अधिकारी के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हर मामले को शुक्रवार को एकल पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए लगाया गया। बता दें कि इस मामले को न्यायमूर्ति कौशिक चंद की अदालत के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 'उल्लेखित किये जाने' के तौर पर लिया जाना है।
मामला विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग द्वारा नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से शुभेंदु अधिकारी को विजेता तथा कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को उपविजेता घोषित करने पर था। इस दौरान ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ और चुनाव आयोग के संबंधित अधिकारी द्वारा दोबारा मत करना की मांग को ठुकरा ने का आरोप लगाते हुए नतीजों को बेबुनियाद करार दिया।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक अधिकारी वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं.नंदीग्राम पुरबा मेदिनीपुर में स्थित एक छोटा सा शहर है। साल 2007 में वामदल की सरकार द्वारा औद्योगिक उद्देश्यों के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ इस क्षेत्र में हिंसक आंदोलन हुआ था। जिसेक बाद पुलिस फायरिंग में 14 लोगों की मौत हो गई और इसके परिणामस्वरूप मार्क्सवादी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विद्रोह हुआ।
नेहा शाह