कांग्रेस कमेटी के सामने आज पेश होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
कांग्रेस कमेटी के सामने आज पेश होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी में जारी कलह के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। दो गुटों में बंटी कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर स्पष्टता नजर नहीं आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इसी खींचतान के बीच दिल्ली का रुख कर चुके हैं। कैप्टन सोमवार को दिल्ली पहुंचे। एक महीने के भीतर उन्हें दूसरी बार दिल्ली आना पड़ रहा है। यहां आज यानी 22 जून को वह AICC पैनल से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपने के बाद पैनल के सदस्यों के साथ यह उनकी पहली बैठक होगी। एआईसीसी पैनल, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, जेपी अग्रवाल और हरीश रावत शामिल हैं, अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद राहुल गांधी से दो बार मिल चुके हैं।

अमरिंदर सिंह राष्ट्रीय राजधानी में हैं और राज्य कांग्रेस के पुनर्गठन सहित पंजाब कांग्रेस में लंबित मुद्दों को हल करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में गठित एआईसीसी की समिति के साथ सुबह 11 बजे बैठक करेंगे। लंबित मुद्दों में पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का मुद्दा भी शामिल है, जो एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मुखर हो गए हैं। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि वो सोनिया गांधी से भी मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह नवजोत सिंह सिद्धू की बयानबाजी को लेकर खासे नाराज हैं। माना जा रहा है कि इसको लेकर वो हाईकमान से शिकायत भी कर सकते हैं। बता दें कि सिद्धू पिछले काफी दिनों से पंजाब सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जो राज्य में पार्टी की छवि को खराब करने का काम कर रहा है।


अराधना मौर्या

Next Story
Share it