मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी एवं उनके बेटे मंगलवार करेंगे अखिलेश यादव से मुलाकात सपा में शामिल होने की आ रही अटकलें
उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचेंगे।...
उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचेंगे।...
उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के भाई और पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी मंगलवार को अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचेंगे। मुलाकात की खबरें आने के बाद ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्तार अंसारी के भाई सपा में शामिल हो सकते हैं।
आपको बता दें कि सिबगतुल्लाह अंसारी के साथ उनके बेटे भी अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचेंगे। गौरतलब है कि अगले साल 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में सपा समेत भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के साथ बसपा भी राजनीतिक पहलुओं से अपनी पार्टी का विस्तार करने में लगे हुए हैं।
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी की मदद से अखिलेश यादव पूर्वांचल के समीकरण को समेटने में कारगर साबित हो सकते हैं। मुख्तार अंसारी के कारण हमेशा से पूर्वांचल का समीकरण अखिलेश यादव के पक्ष में ही आया है।
आपको बता देंगे उच्च सुरक्षा वाली बांदा जिले से 1 कैदी लापता होने की खबर है और बसपा विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी बांदा के इसी जेल में बंद हैं। यहां से कैदी के लापता होने को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। प्रस्तुत किए गए रिपोर्ट के बारे में बताया गया है कि कैदी ने बैरक नंबर 4 बी में खाना खाया और फिर पानी पीने चला गया, तब से वह लापता है। प्रयागराज के डीआईजी जेल संजय त्रिपाठी को घटना की जांच के लिए कहा गया है।
नेहा शाह